Agra news: Gold and silver also shined brightly, before Deepawali, the prices of both precious metals increased
आगरालीक्स… दीपावली से पहले सोने-चांदी के दामों में फिर तेजी आ गई है। सोना 50 हजार और चांदी 60 हजार के पार चल रही है। जानिये आज क्या रहे रेट।
सर्राफा बाजार में आज के भाव

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 999 प्रतिशत शुद्धता का सोना 51,908 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। इसमें कल की अपेक्षा 41 रुपये की वृद्धि हुई है। चांदी की कीमतों में 484 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 61,154 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
वायदा बाजार में चल रहा तेजी का रुख
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख बना हुआ है। शुक्रवार की दोपहर तक सोना 52,050रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा है। चांदी में भी तेजी का रुख रहा। चांदी दोपहर तक 61,791 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
ज्वैलरी के सात अक्टूबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5191 रुपये प्रति ग्राम।
22 कैरेट 5066 रुपये प्रति ग्राम।
20 कैरेट 4620 रुपये प्रति ग्राम।
18 कैरेट 4205 रुपये प्रति ग्राम।
14 कैरेट 3348 रुपये प्रति ग्राम।
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।