Saturday , 8 February 2025
Home आगरा Agra News: Grand Pichhika transformation ceremony celebrated in Chhipitola…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Grand Pichhika transformation ceremony celebrated in Chhipitola…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के छीपीटोला में मनाया भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह. धूमधाम से निकाली गई पिच्छिका शोभायात्रा. जयकारों से गूंजा आयोजन स्थल

आगरा में पार्श्वधाम, छिपीटोला आगरा में विराजमान आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 साक्ष्य सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 योग्य सागर जी महाराज,मुनि श्री 108 निवृत सागर जी महाराज जी संसघ के सानिध्य में भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रावक श्राविकाओं ने पिच्छिका की शोभायात्रा निकाली और भक्ति संगीत पर जमकर नृत्य किया। पिच्छिका को बडे़ आकर्षण ढंग से सजाया गया और उसको गाजे बाजों के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। मंच संचालन सतेंद्र जैन साहूला ने किया।

सबसे पहले दीप प्रज्जवलन मुन्ना बॉबी, महेश मीटर, मुन्ना लाल सतेंद्र साहुला ने किया और महिला मंडल द्वारा सुन्दर मंगलाचरण किया गया। मुनि श्री का पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट और पुरुष और महिलाओ ने किया और मुनिश्री के संघ का मंच पर आगमन हुआ समूचा परिसर उनके जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान श्रावकों ने जैन मुनि को नवीन पिच्छिका भेट आशु बाबा, प्रवीन जैन, रविन्द्र जैन तेहरा, सुभाष जैन, भुवनेश, रजत, राजीव ने दी और आयोजन स्थल जयकारों से गूंज उठा। पुरानी पीछी श्री निवृत्त सागर जी महाराज जी की प्रवीन, पियूष, पद्मावती ज्वेलर्स परिवार, श्री योग्य सागर जी महाराज जी की नितिन जैन परिवार, श्री साक्ष्य सागर महाराज जी की दीपक, भावना, ईदगाह ने प्राप्त की l त्रय मुनिराज के चातुर्मास समापन उपरान्त भव्य पीछिका परिर्वतन समारोह श्री पार्श्वधाम, छीपीटोला में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुनि श्री के दुबारा राम कथा से संबंधित परीक्षा में पास हुए लोगो को पुरस्कृत किया गया व चार्तुमास संबंधित लोगो को सम्मान देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

मुनि श्री 108 साक्ष्य सागर जी महाराज ने महाराज जी ने बताया कि दिगंबर जैन साधु के पास तीन उपकरण के अलावा और कुछ भी नहीं होता। पिच्छिका, कमंडल और शास्त्र इन तीन उपकरणों के माध्यम से ही वे अपनी जीवन भर साधना करते रहते हैं, संयमोपकरण जिसे पिच्छिका कहते हैं, यह पिच्छिका मोर पंखों से निर्मित होती है, मोर स्वत: ही इन पंखों को वर्ष में तीन बार छोड़ते हैं उन्हीं छोड़े हुए पंखों को इकट्‌ठा करके श्रावकगण पिच्छिका का निर्माण करते हैं, पिच्छिका के माध्यम से मुनिराज अपने संयम का पालन करते हैं जब कहीं यह उठते हैं, बैठते हैं तब उस समय जमीन एवं शरीर का पिच्छिका के माध्यम से परिमार्जन कर लेते हैं, ताकि जो आंखों से दिखाई नहीं देते ऐसे जीवों का घात न हो सके। यह पिच्छिका उस समय भी उपयोग करते हैं जब शास्त्र या कमंडल को रखना या उठाना हो। जहां शास्त्र या कमंडल रखना हो वहां पर जमीन पर सूक्ष्म जीव रहते हैं जिन्हें हम आखों से नहीं देख सकते, तो पिच्छिका से उन जीवों का परिमार्जन कर दिया जाता है, ताकि उन्हें किसी प्रकार का कष्ट न पहुंचे। यह पिच्छिका इतनी मृदु होती है कि इसके पंख आंख के ऊपर स्पर्श किए जाएं तो वह आंखों में नहीं चुभते और जब इन पंखों में लगभग एक साल के भीतर यह मृदुता कम होने लगती है तो इस पिच्छिका को बदल लिया जाता है। इस कार्यक्रम को पिच्छिका परिवर्तन के नाम से जाना जाता है ।

इस मौके पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री प्रवेश जैन, रविंद्र जैन (कोषाध्यक्ष), प्रदीप जैन, राजेश जैन, रोहित जैन, चक्रेश जैन, विवेक जैन, आशु जैन, मुन्ना लाल, सतीश चंद्र, सतेंद्र साहुला, मुरारी लाल जैन, पवन जैन, दिनेश जैन, राजीव जैन, प्रवीन जैन (नेताजी), दीपक जैन, नितिन जैन, विराग चैन, सौरभ जैन राहुल जैन (वासु), मनोज जैन, अखलेश, पवन, राजीव, आदिश, मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं सकल जैन समाज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Agra Weather: Continuous icy winds are blowing in Agra, know today’s weather…#agra

आगरालीक्स…आगरा में आज भी बर्फीली हवाएं चल सकती हैं. दिन में धूप...

टॉप न्यूज़

Morning News: All News papers review 8th February 2025#agra

आगरालीक्स…8 फरवरी का प्रेस रिव्यू. अमेरिका अभी 487 भारतीयों केा और भेजेगा,...

आगरा

Agra News: Atul Krishna Bhardwaj expressed his feelings of faith in Shrimad Bhagwat Katha…#agranews

आगरालीक्स….जीवन के दो सबसे बड़े दुख, जन्म और मृत्यु, समझ जाएंगे तो...

टॉप न्यूज़

Agra News: Snowy winds in Agra dulled the effect of sunshine. Melting cold continues at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बर्फीली हवाओं ने फीका किया धूप का असर. शूल की...