Thursday , 16 January 2025
Home आगरा Agra News : Hanumat Shobha Yatra in Agra #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : Hanumat Shobha Yatra in Agra #agra

आगरालीक्स आगरा में डमरू की डम डम और ढोल की ढम-ढम के साथ जय महाकाल गूंजता स्वर।


नंगे पैर कोई भक्त डमरू बजा रहा था तो कोई झूम रहा था। द्वितीय श्री हनुमंत शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण उज्जैन से आए बाबा महाकाल की पालकी और अयोध्या के रामलला के होते मनभावन दर्शन। मौका था श्री केसरीनंदन महोत्सव समिति की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का। उत्तर प्रदेश का प्रख्यात सुधीर बैंड के साथ छह बैण्ड और मथुरा के माँ काली के अखाड़े के साथ शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणपति के साथ राजराजेश्वरी कैला माता, राधा-कृष्ण, रामदरबार, शिव परिवार, बांके बिहारी, महाकाल गर्भगृह के दर्शन सहित 18 झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थी। भोले की भक्ति में लीन अजब-गजब चेहरे वाले गणों ने भव्यता में दिव्यता का अहसास कराया। महाकाल बाबा की सेवा मंडली में डमरू वादक शामिल थे। शोभायात्रा का शुभारम्भ फुलट्टी चौराहा स्थित प्राचीन कुएं वाला मंदिर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के महंत आकाश गुरु, संस्थापक सुधीर शर्मा, समाजसेवी अजय अवागढ़, धन कुमार जैन, नितेश शिवहरे, स्वदेश वर्मा, शिवम् शर्मा, मोहित गोयल, प्रमोद वर्मा और गौरव बंसल ने पूजा-अर्चना कर किया।

अध्यक्ष श्याम सुन्दर माहेश्वरी व सचिव रवि दुबे ने बताया कि बताया कि शोभायात्रा फुलट्टी चौराहे से सिंधी बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज, पथवारी, घटिया चौराहा से छिली ईट होती हुई फुलट्टी चौक पर पर संपन्न हुई। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत और महाआरती फुलट्टी चौक की गयी।

नंगे पैर पैदल चल किये बाबा महाकाल की पालकी के दर्शन
महाकाल डोला प्रभारी गप्पू शर्मा और मुख्य डोला प्रभारी देव शर्मा ने बताया कि मार्ग में श्रद्धालुओं ने झांकी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। महाकाल की पालकी के पास सभी भक्त भारतीय वेशभूषा में नंगे पैर दर्शन व आरती करते रहे। अवसर पाकर बाबा महाकाल की पालकी को कंधे पर उठाने का पुण्य भी भक्तों ने नहीं गंवाया। दिव्य छप्पन भोग के अलौकिक दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। मार्ग में पुष्प व इत्र वर्षा और मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी की गयी।

विदेशी फूलो से किया खाटू नरेश का श्रृंगार
खाटू नरेश की झांकी का शृंगार विदेशी फूलों से किया गया था। बजरंगबली की झांकी व फूलबंगला भी मनमोहक था। इस अवसर पर संस्थापक सुधीर शर्मा, महामंत्री उमंग जैन, उपाध्यक्ष रिक्की शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सुमित बंसल, रामचंद्र माहेश्वरी, अनुराग शर्मा, वंदना सिंह, अमित शर्मा, संक्रेश शर्मा, रौनक अग्रवाल, तुषार वर्मा, धीरज वर्मा, राममोहन पाराशर, अतिशय गोयल, रॉबिन वर्मा, अशोक गोयल, विशाल वर्मा, राहुल मुद्गल, काके वर्मा, नितिन वर्मा, माधव पाराशर, अमित गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, आशीष आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra Weather: It is drizzling in Agra. Dense fog in the morning, freezing cold during the day and rain at night.

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी हो रही है. सुबह घना कोहरा, दिन में गलनभरी...

आगरा

Agra News: Blankets and warm clothes were distributed to the cattle herders and laborers

आगरालीक्स…आगरा में गोपालकों और गौर विज्ञान अनुसंधान केंद्र पर काम कर रहे...

आगरा

Agra News: Krishna Janmotsav celebrated in Srimad Bhagwat Katha going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव. नंद के...

आगरा

Agra Weather: Dense to Very Dense Fog Alert in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी सर्दी का सितम. घने कोहरे के बाद शीतलहर ने...