आगरालीक्स…आगरा कोर्ट में सांसद रामजीलाल सुमन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दायर वाद में सुनवाई 10 अप्रैल को…राणा सांगा को लेकर बयान पर
आगरा की सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन में राणा सांगा विवाद को लेकर वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह द्वारा दायर वाद में कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 10 अप्रैल नियत की है. यह वाद राणा सांगा विवाद को लेकर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दायर किया गया है.
वावदी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने दायर वाद में उल्लेख किया है कि राज्यसभा में रामजीलाल सुमन ने राणासांगा को गद्दार कहा था और इसका समर्थन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया. अधिवक्ता ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में इनके खिलाफ वाद दायर कराया जिसमें उन्होंने कोर्ट से मांग की कि वह उद्घोषणा करे कि बाबर को दौलत खान लोदी ने भारत आमंत्रित किया था. वहीं राणा सांगा और बाबर की सेना के मध्य निर्णायक युद्ध खानवा के बजाय फतेहपुर सीकरी में हुआ था. इस पर आदेश सुरक्षित रख लिया था.