DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling#Agra
Agra News: Humid summer again in Agra. The temperature is 4 degrees Celsius above normal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर उमसभरी गर्मी. तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक. दो दिन में इतना पहुंचा सकता है तापमान
आगरा में एक बार फिर से भीषण गर्मी पड़ रही है. उमसभरी गर्मी से लेाग परेशान होने लगे हैं. पिछले एक दो दिन से दिन में निकल रही धूप के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. ये सामान्य से अधिक हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलने के कारण आने वाले दो तीन दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.