Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Husband beat wife in minor dispute in Agra region…#firozabadnews
आगरालीक्स…पत्नी ने कहा—गोलगप्पे खाने हैं. पति ने गोलगप्पे खिला दिए. पत्नी ने कहा—और खाने हैं…ऐसा हुआ विवाद पुलिस तक पहुंचा मामला…
गोलगप्पे खाने को लेकर पति पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि पत्नी की जान पर बन आई. मामला इतना बढ़ा कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पति की पिटाई से गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. मामला फिरोजाबाद का है जिसमें पत्नी ने पति पर कमरे में बंदकर उसे बेहरमी से पीटने और हत्या करने के उद्देश्य से फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.
ये है पूरा मामला
मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठारपूटा का है. यहां रहने वाली एक महिला करिश्मा ने बताया कि उसने अपने पति विकास से गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा था. पति ने पांच रुपये के गोलगप्पे खिला दिए इस पर करिश्मा ने पांच रुपये के और गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा जिस पर पति नाराज हो गया. पत्नी करिश्मा का आरोप है कि पति इस कदर नाराज हो गया कि उसकी पिटाई कर दी और बाल पकड़कर घर के अंदर ले गया. उसने कमरे का दरवाजा बंद कर पहले उसको बुरी तरह पीटा और फिर उसके नाखून नोंचे. यही नहीं साड़ी से फंदा बनाकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया. करिश्मा किसी तरह पति के चंगुल से छूटकर छत पर पहुंची और शोर मचा दिया. आसपास के लोग जुट गए तो उसने पड़ोसी के फोन से अपने मायके में सूचना दे दी जिस पर थोड़ी देर में मायके वाले भी पहुंच गए.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी पहुंच गई. मायके वालों ने पिटाई से घायल करिश्मा को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसे भर्ती कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.