आगरालीक्स…पत्नी करती थी पड़ोसी युवक से बातचीत. पति को नहीं लगता था अच्छा. दोस्त के साथ मिलकर कर दी ये बड़ी वारदात…
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में 15 अगस्त को नहर दक्षिण बाईपास नगला प्रताप के पास मिले महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. महिला शाहगंज की रहने वाली रेखा थी और वह अपने पड़ोस के किसी व्यक्ति् से बातचीत करती थी जो कि महिला के पति आकाश को अच्छा नहीं लगता था. आकाश ने अपने दोस्त करन के साथ मिलकर महिला की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया था. पुलिस ने करन को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
15 अगस्त को सिरोली के पास नगला प्रताप में नहर के निारे एक महिला का शव मिला था. महिला के गले पर कट का निशान था और महिला की हत्या करके शव को यहां छुपाने के उद्देश्य से फेंका गया था. पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. महिला थाना शाहगंज के इंदिरापुरम कॉलोनी की रहने वाली रेखा थी.
पुलिस के अनुसार महिला अपने पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति से बातचीत करती थी. इसी शक के आधार पर पति आकाश ने अपने दोस्त करन के साथ रेखा की हत्या की साजिश रची. वह उसे स्कूटी पर बिठाकर यहां ले गए और यहां उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी करन को अरेस्ट कर लिया है और उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल् भी बरामद कर लिया है. पुलिस मृतका के पति की तलाश कर रही है.