आगरालीक्स…इंडियन आर्मी ने अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में किया बदलाव. अब उम्मीदवारों को सबसे पहले करना होगा यह काम…
भारतीय सेना ने अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है और इसकी घोषणा भी की है. अब अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को पहले से एक आनलाइन कॉमन इंट्रेंस एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा. इसके बाद उन्हें फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट दोनों का सामना करना होगा. अखबारों में इस बदलाव की जानकारी के विज्ञापन दिए गए हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सिलसिले में 14 फरवरी के आसपास एक अधिसूचना भी जारी होने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि पहली आनलाइन सीईई परीक्षा अप्रैल में देशभर के लगभग 200 एग्जाम्स सेंटर पर हो सकती है और इसके लिए तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं.