Agra News : JD Dr. RP Sharma was caught red handed by Vigilance while taking a bribe of Rs 3 lakh, Reinstated after 80 days and became a JD again#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा का बड़ा मामला, विजिलेंस द्वारा तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए जेडी डॉ. आरपी शर्मा 80 दिन बाद बहाल, दोबारा बने जेडी। ( Agra News : JD Dr. RP Sharma was caught red handed by Vigilance while taking a bribe of Rs 3 lakh, Reinstated after 80 days and became a JD again#Agra )
आगरा के संयुक्त शिक्षा निदेशक यानी जेडी डॉ. आरपी शर्मा को 17 अगस्त को विजिलेंस की टीम ने शाहगंज स्थित डीसी वैदिक इंटर के शिक्षक अजय पाल सिंह उर्फ अजय चौधरी से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड़ा था, आरोप थे कि जेडी डॉ. आरपी शर्मा ने 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्हें साजिश के तहत फंसाने के आारोप लगाते हुए शिक्षकों ने विरोध किया था, पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने जेडी डॉ. आरपी पर लगाए गए रिश्वत के आरोपों को गलत बताया था।
बहाल होने के साथ दोबारा जेडी बने
जेडी डा. आरपी शर्मा को कोर्ट ने पिछले दिनों साक्ष्यों के अभाव में जमानत दे दी थी। अब शासन ने भी जेडी के निलंबन की कार्रवाई स्थगित कर दी है और दोबारा से आगरा में ही उसी पद पर यानी जेडी पर पद पर नियुक्त कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने जेडी का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।