आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुआ जिज्ञासा सिंह का सम्मान. बैडमिंटन टूर्नामेंट में रही थी रनरअप…
डॉ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की छात्रा जिज्ञासा सिंह ने चतुर्थ शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालय टूर्नामेंट में अंडर 17 बालिका वर्ग से रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए उन्हें ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 2100/- रुपए की धनराशि से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने जिज्ञासा सिंह और उनके शिक्षक शिविन भारती व डॉ. मुकेश राय को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता के लिए संघर्ष और निरंतर सुधार आवश्यक हैं। केवल प्रतिभा से कुछ नहीं होता, बल्कि इसके लिए एक मजबूत मानसिकता और कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। अपने सपनों को साकार करने के लिए खुद पर विश्वास रखें और कभी हार न मानें। सफलता की राह में कठिनाइयाँ आएँगी, लेकिन इन्हें पार करके ही आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं। खेल सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता से भी जुड़ा है और खेल के हर पहलू में सुधार करना जरूरी है। एक खिलाड़ी को अपनी क्षमता को जानकर और आत्मविश्वास के साथ हर चुनौती का सामना करना चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य राखी जैन ने कहा कि किसी भी खेल में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास, संघर्ष और लगातार सुधार जरूरी है। अगर आप अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध और मेहनती हैं, तो कोई भी मुश्किल आपको सफलता प्राप्त करने से रोक नहीं सकती। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने जिज्ञासा सिंह को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स एचएल गुप्ता, डीन एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर, समन्वयक योगी चाहर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।