आगरालीक्स…आगरा में खालसा साजना दिवस (बैसाखी) श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाई गई. गुरुद्वारा साहिबजादा में कीर्तन कर संगतों का किया निहाल…
गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी, अजीत नगर खेरिया मोड़ आगरा में खालसा साजना दिवस (बैसाखी) शनिवार को बड़े ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया. पंथ के महान कीर्तनिय भाई जगजीत सिंह जी बबिहा (दिल्ली वालो) ने शबद् – 1. तुम हो सब राजन के राजन 2. पीहो पाहूल खण्डेधार होए जनम सोहेला 3. खालसा अकाल पुरख की फौज हर जस कीर्तन कर संगतो को निहाल किया. बोले सो निहाल सत्श्रीअकाल के जयकारो से गुंजाएमान् हो उठा.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/1-16.jpg)
गुरुद्वारा साहेब को रंग बिरंगे गुब्बारे व भव्य रोशनी से सजाया गया. पंक्ति मत होकर संगतों ने श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी के आगे मत्था टेका. ज्ञानी गुरनाम सिंह द्वारा अरदास हुकमनामा के साथ सभी गुरु प्रेमियो ने गुरु का अटुट लंगर छका. इसमें परमातमा सिंह अरोड़ा, चरणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरसिमरन सिंह, दलजीत सिंह, सुरेंदर पाल सिंह, जगदीप सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, मनोज नोतनानी, अमन प्रीत सिंह और समूह गुरु प्रेमी उपस्थित रहे.