Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Kothi Meena Bazar route close for vehicle for BJP Ansuchit Morcha Adhiveshan #agra
आगरालीक्स …आगरा में आज 10 मार्ग रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले खबर पढ़ लें, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आगरा में कोठी मीना बाजार में भाजपा अनूसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन है, समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे से भीड़ पहुंचने लगेगी। दोपहर 12 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा सहित कई मंत्री सभा को संबोधित करेंगे, दोपहर तीन बजे तक सभा होगी। ऐसे में कोठी मीना बाजार मार्ग को बंद कर दिया गया है। 11 पार्किंग बनाई गई हैं।
10 मार्ग पर सभा समाप्त होने तक नहीं चहेंगे वाहन
मारुति एस्टेट चौराहा से कोठी मीना बाजार
रुई की मंडी चौराहे से तहसील तिराहा
पचकुइयां चौराहे से कोठी मीना बाजार
सुभाष पार्क तिराहा से कोठी मीना बाजार
नालबंद तिराहा से कोठी मीना बाजार
स्पीड कलर लैब शाहगंज से कोठी मीना बाजार
एसीपी लोहामंडी कार्यालय से कोठी मीना बाजार
रामनगर पुलिया चौराहा से साकेत कॉलोनी
सीओडी तिराहा से साकेत कॉलोनी