आगरालीक्स…अंग्रेजी शराब की 1000 पेटी, बीयर की 200 पेटी. इनकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये…पुलिस ने पकड़ शराब—बीयर से भरा ट्रक, एक अरेस्ट
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले की थाना टूंडला पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने शराब व बीयर से भरा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने इसके साथ ही एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को भी अरेस्ट किया है. पुलिस ने ट्रक के अंदर से 1000 पेटी (कुल 9000 ली0) अवैध अंग्रेजी शराब व 200 पेटी (कुल 2400 ली0) बीयर (अनुमानित कीमत 1.25 करोड़ रुपये) बरामद की है.
थाना टूण्डला एवं एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा उसायनी पुल के पास लेजर फार्म हाउस के सामने एक ट्रक JK 21 D 1320 को चेक किया गया तो उसमें 1000 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (कुल 9000 लीटर) एवं 200 पेटी बीयर (कुल 2400 लीटर) गैर प्रान्त मय 14 चक्का वाहन कूट रचित दस्तावेज बरामदगी सहित अभियुक्त गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र करमचन्द को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की अन्तर्राज्यीय बाजार में कीमत 1.25 करोड़ रुपये से ऊपर है.
पंजाब से बिहार जा रही थी शराब
अभियुक्त गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी ने बताया कि मुझे गाड़ी को अम्बाला (पंजाब) से बिहार बॉर्डर तक लेकर जाना था. काम पूरा होने के बाद मुझे 01 लाख रुपये मिलने थे. अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गाड़ी देने वाले ने फर्जी कूट रचित बिल तैयार करके दिए थे जिस पर फूड ऑयल (खाने का तेल) एवं मशीनर के पार्ट्स लिखे गये ताकि मैं शराब के साथ ना पकड़ा जाऊ. अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी व्हाट्स एप कॉल से बात होती थी. आगामी लोकसभा चुनाव व बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण शराब की बहुत ज्यादा माँग है. साथ ही अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में राजस्थान में शराब तस्करी के मामले में उदयपुर एवं डूगरपुर से जेल जा चुका है.