Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Made aware on fitness and wellness in the seminar, gave tips…#agranews
आगरालीक्स….आपकी लाइफस्टाइल ही है खुशहाल जिंदगी का मूलमंत्र. आपकी लाइफस्टाइल अच्छी है तो आप दर्जनों बीमारियों से दूर रहेंगे
भारत विकास परिषद् संपर्क शाखा की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित होटल नील क्लार्क इन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूता हेतु फिटनेस और वेलनेस पर सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाविप की प्रांतीय महिला संयोजिका गुंजन अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग और सचिव रोहित सिंघल ने विवेकानद जी की चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। अध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग ने बताया कि शाखा के सदस्यों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर फिटनेस और वेलनेस सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे नॉएडा से आयी डाइटीशियन दिव्या वर्मा ने सभी को टिप्स दिए और देश में सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल में टॉपर रही अविशि सिंह को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
डाइटीशियन दिव्या वर्मा ने बताया कि हर व्यक्ति को अच्छी लाइफस्टाइल रखनी चाहिए जिसमें काम, घर, परिवार, खाना, एक्सरसाइज अन्य सभी जरूरी चीजें बैलेंस्ड हों और एक सही समय पर की जाएं, अगर आपकी लाइफस्टाइल अच्छी है तो आप दर्जनों बीमारियों से दूर रहेंगे और एक अच्छी खुशहाल जिंदगी जी पाएंगे। सभी सदस्यों ने सेमिनार से पूर्व मंच पर कपल कैटवॉक भी किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अपूर्व मित्तल, मनीषा जैन, पूर्णिमा वर्मा, पायल सिंघल, पूजा भगत, निधि अग्रवाल, अभिनव भटनागर, वीरेंद्र सिंघल, डॉ अशोक अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, नितिन गुप्ता, अजीत फौजदार, अजय मनचंदा, प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे।