आगरालीक्स …Agra News : आगरा में रात भर पत्नी के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चैटिंग से परेशान युवक पहुंचा पुलिस के पास, आठ महीने पहले हुई है शादी। ( Agra News : Man complaint of wife chatting over night on social media#Agra )
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को चार मामले पहुंचे। इसमें एक मामला ऐसे कपल का था जिसकी आठ महीने पहले शादी हुई है। पति ने आरोप लगाए कि पत्नी के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी फालोअर्स हैं, पत्नी रात में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर घंटों चैटिंग करती है, मना करने पर कह देती है कि अब नहीं करेगी लेकिन कुछ देर बाद ही दोबारा चैटिंग करने लगती है। उसने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी।
गेट कर लिया बंद, रात पर रहना पड़ा बाहर
युवक का आरोप है कि उसने पत्नी से रात में चैटिंग नहीं करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी तो वह गुस्से से अपने कमरे से बाहर आ गया। उसकी पत्नी ने अंदर से गेट बंद कर लिया। पति रात भर कमरे के बाहर ही रहा, पति पुलिस के पास पहुंच गया यह मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया।
काउंसलिंग के बाद चैटिंग ना करने के लिए तैयार हुई पत्नी
परिवार परामर्श केंद्र में यह मामला पहुंचा, पति ने पत्नी पर रात भर चैटिंग करने के आरोप लगाए। काउंसर ने युवक और उसकी पत्नी की काउंसलिंग की। इस पर पत्नी रात में चैटिंग ना करने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।