आगरालीक्स…आगरा में दुखद हादसा. एक्टिवा सवार मां—बेटे की हाइवे पर एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत. पिता और बहन की भी हो चुकी है मौत. परिवार में अब कोई नहीं…
आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया. टूंडला से आगरा आ रहा एक्टिवा सवार युवक और उसकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई. झरना नाले के पास कैंटर के अचानक मुड़ने से एक्टिवा उसमें जा घुसी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुखद बात ये है कि कुछ समय पहले ही पिता और बहन की मौत् हो चुकी है. इनके परिवार में अब कोई नहीं बचा है.
ये है पूरा मामला
ब्रज विहार कॉलोनी टूुंडला का रहने वाला 18 साल का हर्षित सोमवार दोपहर को अपनी मां रमा दीक्षित के साथ एक्टिवा से आगरा आ रहा था. हाइवे पर झरना नाले के पास अचानक एक कैंटर मुड़ गया. इससे हर्षित और उसकी मां स्कूटी समेत कैंटर की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौत् हो गई. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे.
आरबीएस से कर रहा था बीटेक
मृतक के मामला हरिओम दीक्षित ने बताया कि हर्षित आरबीएस कॉलेज से बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. इसके पिता रामबाबू फौज में थे जिनकी चार साल पहले बीमारी के कारण मौत् हो गई. एक बड़ी बहन शिवानी थी जिसकी एक साल पहले शादी तय हो गई थी लेकिन शादी के एक महीने पहले ही हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई थी. आज मां और बेटे की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई. अब इनके परिवार में कोई नहीं बचा है.