आगरालीक्स…आगरा में मुस्लिम सामाजिक संस्था ने किया पौधरोपण. एक करोड़ 20 लाख पौधरोपण का है लक्ष्य
दुनिया भर में तेज़ी से बदलते और बिगड़ते माहौल को देखते हुए गैर राजनीतिक मुस्लिम संगठन दावते इस्लामी इंडिया ने 1 करोड़ 20 लाख पेड़ लगाने का फैसला किया है. दावते इस्लामी इंडिया का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम 15 अगस्त से शुरू हो चुका है । देश भर में फैले संगठन के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और अपने संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेंगे । चर्चा के दौरान संगठन के एक अधिकारी ने कहा, संगठन लंबे समय से मानवता और समाज के कल्याण के लिए काम कर रहा है और भविष्य में भी इसे जारी रखने के लिए निर्धारित है।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/08/2-18.jpg)
इसी के तहत आज फतेहपुर सीकरी में थाना कोतवाली गुलिस्तान होटल व टूरिस्ट पार्किंग में पौधारोपण किया गया जिसमें मुहम्मद रज़ा, अत्तारी साहब, नगर पालिका चेयरमैन पद के उम्मीदवार डॉक्टर मुस्तकीम साहब ज़ाकिर हुसैन, इमरान अत्तारी, मुहम्मद पिकुल रहीस हनीफ अत्तारी आशिक़ मुहम्मद नसीर कुरैशी नईम कुरैशी अंसार कुरैशी आदि ने भाग लिया.