आगरालीक्स…आगरा से दिल्ली जा रहे हैं तो हाइवे पर अब दो नहीं तीन टोल प्लाजा पर देना होगा टैक्स…वाहन चालकों की जेब होगी ढीली…
आगरा से आप दिल्ली हाइवे होकर अपने वाहन से जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आपको अब दिल्ली का सफर तय करने के लिए हाइवे पर दो नहीं बल्कि तीन बार टोल टैक्स देना होगा. दो दिन पहले से तीसरा टोल प्लाजा यूपी और हरियाणा बार्डर पर शुरू कर दिया गया है. अभी तक आगरा से दिल्ली के बीच महुअन और पलवल में टोल प्लाजा था लेकिन अब यूपी—हरियाणा बार्डर पर तीसरा टोल प्लाजा शुरू हो गया है. ऐसे में वाहन चालकों को अब अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ेगी.
शुक्रवार को हो गया शुभारंभ
यूपी—हरियाणा बार्डर पर नवनिर्मित् टोल का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया है. केंद्र सरकार ने एक टोल से दूसरे टोल के बीच की दूरी औसतन 60 किमी होने की व्यवस्था की है, जबकि कोटवन बार्डर पर खुले इस टोल प्लाजा से पलवल टोल प्लाजा के बीच की दूरी 45 किमी. है जबकि महुअन टोल प्लाजा से इसकी दूरी करीब 75 किमी. है. हालांकि टोल प्रबंधनका कहना है कि दिल्ली से आगरा के बीच अब केवल तीन टोल प्लाजा हैं. इस तरह से औसतन एक टोल प्लाजा की दूरी निर्धारित दूरी से ज्यादा है.