Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Orders to submit vehicle challan within 7 days, otherwise vehicles will be seized…#agranews
आगरालीक्स…आगरावासियों..7 दिन के अंदर अपने वाहनों के चालान जमा करा दों नहीं तो होंगे वाहन जब्त, एफआईआर भी होगी. पुलिस कमिश्नर के सख्त आदेश…
आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने आज ट्रेफिक कार्यालय का मुआयना किया. पुलिस कमिश्नर ने पाया कि वाहनों के ई चालान काफी संख्या में लंबित हैं एवं वाहन स्वामियों द्वारा चालानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. यह स्थिति अत्यन्त खराब पाई गई. पुलिस कमिश्नर द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त यातायात एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायत को निर्देशित किया गया कि यातायात के नियमों का पालन न करने वाले ऐसे वाहन स्वामी जिनके 10 या 10 से अधिक चालान लंबित हैं, यदि वह सात दिन के अंदर अपने वाहनों के चालानों का भुगतान नहीं करते हैं तो अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा और साथ ही मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी. साथ ही ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट प्राप्त कर विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाए.
पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने आगरा वासियों से अपील की है कि वह अपने लंबित वाहन चालों का भुगतान जिम्मेदार नागरिकों की तरह करवाएं और विधि एवं व्यवस्था के पालन में अपना सहयोग दें.