Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Police caught two miscreants including history sheeter…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े लूट में शामिल दो बदमाश. इनमें एक हिस्ट्रीशीटर
थाना एत्माद्दौला पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित कुछ दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और कैश व चाकू भी बरामद किया है.
14 दिसंबर को सुनील कुमार ने थाना पुलिस में सूचना दी कि दोपहर को वह घर के सामने खड़ा था कि तभी दो लड़के आए और उससे झगड़ते हुए पैसे छीनने लगे. जब उसने विरोध किया तो उसने मारने के लिए चाकू निकाल लिया. जिससे वह घबरा गया और बदमाश उससे दो हजार रुपये छीन कर वहां से भाग गए. वहीं जसवीर सिंह ने भी सूचना दी कि वह कटरा वजीर खां मरघट वाली गली में कुशवाह मरघट में सेवादार है. वह मरघट में बैठा था कि तभी वहां दो लोग आए और मारपीट कर, तमंचा दिखाकर उससे पैसा मांगने लगे लेकिन शोर सुनकर आते लोगों को देखकर वह वहां से भाग निकले. पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी.
आज पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश यमुना नदी पर पुल के पास खड़े हैं. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस ने दोनों को घेरकर अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 1720 रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस, चाकू बरामद किया है.
ये हैं बदमाशों के नाम
श्याम पुत्र जितेंद्र यादव निवासी पालिका नगर एत्माद्दौला
सोनवीर यादव पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी पालिका नगर एत्माद्दौला
इनमें श्याम उर्फ श्यामू हिस्ट्रीशीटर है.