Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Power line 1090 rally mascot will create awareness about women’s safety in Agra with community radio…#agranews
आगरालीक्स…इस नंबर पर कॉल करके खुद को सुरक्षित कर सकती हैं महिलाएं और लड़कियां. बिना डरे कॉल करें, आपकी परेशानी भी सॉल्व होगी और गोपनीय भी रखी जाएगी. आगरा में सामुदायिक रेडियो के साथ वीमेन पॉवर लाइन 1090 की रैली के शुभंकर का आगरा भ्रमण और प्रचार प्रसार
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जे पी सभागार में आज गुरुवार को पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रितिंदर सिंह की अध्यक्षता में एंटी रोमियो स्क्वाड कमिश्नरेट आगरा द्वारा वीमेन पॉवर लाइन 1090 के रैली के शुभंकर का आगरा भ्रमण कार्यक्रम, कुलपति प्रोफ. आशु रानी के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ही सामुदायिक रेडियो 90.4 “आगरा की आवाज़” के सहयोग से किया गया. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अजय तनेजा, विश्विधालय डीन अकादमिक प्रो. संजीव कुमार, विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की कॉर्डिनेटर प्रो. विनीता सिंह, दीक्षा सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध), डॉ. रंजना गुप्ता (प्रभारी निरीक्षक एंटी रोमियो स्क्वाड, आगरा) , एस.ओ महिला डेज़ी पवार, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी इतुल चौधरी ने मंच कि शोभा बढाई. साथ ही कुलपति प्रोफ. आशु रानी ने ऐसे प्रयास की बहुत सरहाना करते हुए अपने सामुदायिक रेडियो को बधाई दी.
कार्यक्रम में दीप प्रज्वल्लन के बाद प्रो. अजय तनेजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को 1090 हेल्पलाइन नंबर के प्रचार प्रसार में आगे आना होगा, जिससे मुसीबत के समय यह हेल्पलाइन नंबर आपके काम आ सके. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो एंटी रोमियो स्क्वाड कमिश्नरेट, आगरा के साथ मिलकर यह कार्य बहुत अच्छी तरह से कर रहा है जिसका समय समय पर सभी स्कूल कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम होना चाहिए. प्रो. संजीव कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा की काफी समस्या इस 1090 महिला हेल्पलाइन नम्बर पर रजिस्टर होती है, लेकिन फिर भी अभी जागरुकता की कमी है. जिसको कम करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड कमिश्नरेट, आगरा और हमारे यूनिवर्सिटी के सामुदायिक रेडियो ने एक अच्छी पहल और प्रयास किया है. जिससे सभी महिलाएं/ बालिकाए बिना किसी डर के अपनी परेशानी इस नम्बर पर गोपनीय रूप से साझा कर सकती हैं और तुरंत समाधान भी पाती हैं. इसके साथ ही इस तरह के कार्यक्रम से हमारे लड़के भी अपनी महिला साथियों का आदर सम्मान करना और उन्हें सुरक्षित वातावरण देने की सीख लेते हैं.
डॉ. रंजना गुप्ता (प्रभारी निरीक्षक एंटी रोमियो स्क्वाड, आगरा) ने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी एव सामुदायिक रेडियो की टीम को इस कार्यक्रम को सफल कराने में सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों को वीमेन पॉवर हेल्पलाइन नंबर 1090 का किस तरह और कहाँ उपयोग किया जा सकता है इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है क्यूंकि अभी भी कुछ लोगो को हेल्पलाइन नंबर के बारे में पर्याप्त जानकारी नही है।। अभी भी काफी महिलाएं और बच्चियां अपने साथ हुए दुर्वयवहार या छींटाकशी या फिर शारीरिक, मानसिक और सोशल मीडिया द्वारा किये गए शोषण की जानकारी अपने परिवार तक को भी नहीं देती हैं या परिवार उन्हें समाज के डर से चुप रहने को कहता है की दोषी के खिलाफ कोई उचित कारवाई नहीं होगी. ऐसे में उन सभी के लिए ये 1090 हेल्पलाइन नंबर चंद मिनटों में पहुचकर पीड़ित की जानकारी गोपनीय रखते हुए तुरंत कारवाई करती है और अभी तक भी लाखों महिलाओ ने इसका लाभ उठाया है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज इस रैली का शुभंकर का आगरा भ्रमण है जिससे लोगो मे 1090 हेल्पलाइन नम्बर की जागरूकता आये और 5 जगहों पर ये कार्यक्रम है, जिसमे पहला प्रोग्राम यूनिवर्सिटी में हुआ. विश्विधालय के प्रोफ विनीता सिंह ने बताया की समय समय पर सामुदायिक रेडियो समाज और सहेत से जुडी सभी जानकारी रेडियो प्रसारण या ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस तक पहुचाता है. साथ ही यूनिवर्सिटी में एक महिला सेल का गठन भी इस ही उद्देश्य से कुलपति मैडम ने किया है की सभी छात्राओं में सुरक्षा के साथ उचित जानकारी भी समय समय पर पहुचती रहे.
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुशील सरित ने किया और व्यवस्था सामुदायिक रेडियो की टीम से पूजा सक्सेना (कार्यक्रम अधिशासी) और तरुण श्रीवास्तव (इंजीनियरिंग असिस्टेंट) के साथ मिलकर दीपक कुलश्रेष्ठ और जीतेन्द्र भरद्वाज ने की.
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रोफ रीता निगम, प्रोफ यू एन शुक्ला, डॉ मनोज राठौर, डॉ उदिता तिवारी, डॉ मोनिका अस्थाना, डॉ नेहा चतुर्वेदी, डॉ मीनाक्षी चौधरी, नेहा सक्सेना, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रोशन सिंह और उनके सभी साथी और NCC की सभी क्रेडेट्स के साथ काफी तादात में छात्र छात्राओं और महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त की और अपने सवाल जवाब के साथ कुछ 1090 के साथ के अनुभव भी साझा किये.