Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News : Private sector bank not interested in Education Laon #agra
आगरालीक्स… आगरा में प्राइवेट बैंक होम लोन खूब बांट रहीं हैं लेकिन एजूकेशन लोन देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही, आंकड़े देख डीएम ने जताई नाराजगी, ये दिए निर्देश।
आगरा में मंगलवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने ने बैंक बार शैक्षिक ऋण स्वीकृति की समीक्षा की। आंकड़े देखने पर सामने आया है कि प्रोवइट बैंक एजूकेशन लोन देने में रुचि नहीं दिखा रही हैं। आईसीआईसीआई बैंक की जिले में 11 ब्रांच पर इन ब्रचाों से 11 एजूकेशन लोन दिए गए। एचडीएफसी बैंक की 20 ब्रांच में 02 एजूकेशन लोन, आईडीबीआई की 03 ब्रांच में एजूकेशन लोन और इंडियन बैंक की 17 ब्रांच में 06 एजूकेशन लोन के आवेदन स्वीकृत किए गए।
इस पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कड़ी आपत्ति जताई तथा निजी बैंकों द्वारा हाउसिंग लोन देने में पूरी रुचि दिखाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा बैंकवार आवेदनों की सूची सहित पुनः आने तथा कार्य संस्कृति में बदलाब के निर्देश दिए।
प्राइवेट बैंक में नहीं खुल रहे जनधन खाते
बैठक में जनधन खातों की समीक्षा में सामने आया कि इस तिमाही में लगभग 01 लाख खाते खोले गए हैं। इनमें प्राइवेट बैंक की भागीदारी सबसे कम रही है, प्राइवेट बैंकों को भी जनधन खातों को को खुलवाने हेतु गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।