Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Protest and Demand to boycott OMG 2 in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ओएमजी 2 को बॉयकॉट करने की मांग. अक्षय कुमार को थप्पड़ माने वाले को 10 लाख का इनाम…
अक्षय कुमार की अभिनीत फिल्म ओएमजी 2 को लेकर आगरा में विरोध किया गया है. फिल्म के कुछ सीन पर हिंदू संगठनों की ओर से आपत्ति जताई गई है. हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए सीन को हटाने की मांग की गई है. फिल्म् 11 अगस्त यानी कल रिलीज हो रही है लेकिन आज फिल्म् को लेकर राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने फूल सैयद चौराहे पर प्रदर्शन किया.
उन्होंने फिल्म के बॉयकॉट की मांग करते हुए अक्षय कुमार के पोस्टर पर कालिख पोती और उसके बाद उनका पुतला फूंका. पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति अक्षय कुमार के मुंह पर थप्पड़ मारेगा तो उसको दस लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस सिनेमाघर में फिल्म रिलीज होगी, उसमें आग लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.