Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Pt. Deendayal Upadhyaya Memorial Festival Fair from 29th September. Chief Minister released the poster…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से सटे फरह में चार दिन तक लग रहा है ये स्पेशल मेला. सीएम योगी ने किया पेास्टर का विमोचन. निमंत्रण भी किया स्वीकार…जानिए क्या होगा खास
फरह के पं. दीनदयाल धाम में 29 सितंबर से आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला का पोस्टर विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनउ आवास 5, कालीदास मार्ग पर किया। उनके इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक राकेश गर्ग(उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष), मंत्री मनीष अग्रवाल रावी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक भी उपस्थित रहे। संरक्षक राकेश गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र सरकार के टि्वटर हैंडल पर शेयर किया और मेले के निमंत्रण को स्वीकार किया।
अध्यक्ष एडवोकेट सोहन लाल शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले की पूर्व संध्या पर 28 सितंबर को 31 जोड़ों की उपस्थिति में सुंदर कांड एवं भजन का कार्यक्रम मेला परिसर स्थित मंदिर में किया जाएगा। मेला मंत्री मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि 29 सितंबर को मेले के शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज के प्रवचन एवं आध्यात्मिक सभा का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। शुभारंभ के साथ मेले में विभिन्न प्रतियोगाओं की शुरुआत होगी। सर्वप्रथम रंगोली प्रतियोगिता होगी, जिसमें मुख्य अतिथि महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य होंगी। चारों दिन कार्यक्रम प्रातः से लेकर मध्य रात्री तक चलेंगे।
प्रथम दिन ये होंगे आयोजन
संस्कृति विभाग के सहयोग से लोकगायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम। आध्यात्मिक प्रवचन सभा एवं संकीर्तन, विद्या मंदिरों के विद्यार्थियों द्वारा रंगमंचीय कार्यक्रम, रसिया दंगल होंगे।
द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम
हवन, जन्मोत्सव, बधाई गीत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नाट्य प्रस्तुति पडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित, ध्येय गीत, उत्तर प्रदेश के जनपदों की कला पर आधारित कार्यक्रम, एकात्ममानव दर्शन विषय पर गोष्ठी,
सांस्कृतिक कार्यक्रम (बृजवंदना, महारास, घरकुला, मयूर नृत्य, फूलों की होली एवं अन्य जनपदीय लोक नृत्य), राष्ट्रीय कवि सम्मलेन
तृतीय दिवस पर होगा गौ पूजन और कुश्ती
कामधेनु गौशाला दीनदयाल धाम पर गौ पूजन एवं स्वस्थ गौवंश प्रतियोगिता, राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पर विचार, श्रीराम स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता, विश्व पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी एवं परिचर्चा, महिला लोकगीत प्रतियोगिता,
विराट कुश्ती दंगल होगा। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया नृत्य एवं गायन (संगीतमय प्रस्तुति), श्री राधा कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों पर आधारित झांकियां, भजन होंगे।
चतुर्थ दिवस पर होंगे सम्मान समारोह
मेधावी छात्र सम्मान, बृज श्री सम्मान एवं संत समागम, राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति की भूमिका विषय पर गोष्ठी, किसान एवं ग्रामीण विकास संगोष्ठी, सहयोगी संस्थाओं, स्टॉल धारकों, समस्त कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान होगा। मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा।