Agra News : Rojgar Mela on 31st July 2023 in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में 31 जुलाई को रोजगार मेला, निजी क्षेत्र की कंपनी 300 अभ्यर्थियों का करेंगी चयन, जानें पूरी प्रक्रिया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ ने बताया कि 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला राजकीय आईटीआई परिसर, फतेहाबाद, आगरा में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 300 से अधिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल (सेवायोजनडाटयूपीडाट एनआईसीडाटइन) की रोजगार मेला आई0डी0-7981 अथवा एन०सी०एस० पोर्टल (एनसीएसडाटजीओवीडाटइन) पर अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31-07-2023 तक कर प्रतिभाग कर सकते हैं।