आगरालीक्स…आगरा में गायों के लिए 2000 लीटर का वाटर टैंक लगाया गया, गौशाला में चारा कटिंग मशीन दान की गई.
गौ सेवा के उद्देश्य से रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने गौ माता के लिए गौशाला को चारा कटिंग मशीन भेंट की है। वहीं गौशाला प्रबंध समिति को अपेक्षित हर सहयोग का आश्वासन भी दिया है। अतुल ग्रुप की ओर से एक 2000 लीटर का वाटर टैंक भी लगवाया गया है। दयालबाग स्थित एसपीसीए गौशाला में क्लब पदाधिकारियों ने शनिवार को चारा कटिंग मशीन गौशाला प्रबंध समिति को उपलब्ध कराई। क्लब अध्यक्ष सबिता जैन ने बताया कि चारा कटिंग मशीन लग जाने से प्रतिदिन चारा कटिंग करके दिया जा सकेगा और इसका अपव्यय भी नही होगा।
सचिव डॉ परिणीता बंसल ने कहा कि क्लब के सभी सदस्य लंबे समय से गौ सेवा के लिए अग्रसर थे। अपने प्रयासों को सही दिशा और वृहद रूप प्रदान करने के लिए गौ सेवा आरम्भ की गई है। पूर्व सचिव आशु मित्तल ने बताया कि आगे सहयोग जारी रखने के लिए प्रबंध समिति के साथ विचार विमर्श किया गया है। क्लब की मीनाक्षी मोहन ने कहा कि गौ माता को लम्पी वायरस से बचाने के लिए अपने आसपास जहां भी सम्भव हो मदद जरूर करें। अगर कोई गाय पीड़ित दिखे तो सम्बंधित विभागों, संस्थाओं और अधिकारियों को अवगत कराएं। क्लब कीं मयूरी मित्तल ने कहा कि गौ माता के लिए 2000 लीटर का वाटर टैंक भी उपलब्ध कराया गया है ताकि पीने के स्वच्छ पानी की कोई कमी न रहे। क्लब पदाधिकारियों ने गौ माता की सेवा का धार्मिक महत्व और उनसे प्राप्त दुग्ध एवं बायो प्रोडक्ट आदि के वैज्ञानिक लाभ बताए।

प्रबंध समिति के धीरेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार गांधी ने बताया कि इस गौशाला में लगभग 100 गौ माता और गोवंश हैं। संयुक्त प्रयासों से ऐसे प्रबंध किए जाएंगे कि दूध के साथ ही अन्य पदार्थों से गौशाला के लिए आमन्दनी के जरिए भी खुले।