आगरालीक्स ….Agra News: आगरा में करवाचौथ पर जमकर बिक्री हुई, साड़ी से लेकर चूड़ी, ज्वैलरी से लेकर
गिफ्ट आइटम की जमकर खरीदारी हुई। दीपावली तक बाजार में उछाल है, कपड़ों के शोरूम पर भीड़ उमड़ रही है। बाजार के अनुमान के तहत करीब 10 करोड़ की बिक्री करवाचौथ के मार्केट से हुई है। ( Agra News: Rs 10 crore sale in Karwachauth Market#Agra )
करवाचौथ पर सबसे ज्यादा बिक्री गुरुवार और शुक्रवार को हुई, लाल रंग का लहंगा, साड़ी के साथ ही चूड़ी की खरीदारी महिलाओं ने की। इसके साथ ही पत्नी को गिफ्ट देने के लिए ज्वैलरी की भी बिक्री हुई लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में ज्वैलरी की बिक्री में ज्यादा उछाल नहीं देखा गया। ज्वैलरी की जगह पति ने पत्नी और पत्नियों ने अपने पति के लिए गिफ्ट आइटम खरीदे, मोबाइल से लेकर हाथ की घड़ी की भी बिक्री हुई।
ब्यूटीपार्लर पर करना पड़ा लंबा इंतजार
करवाचौथ पर सबसे ज्यादा इंतजार ब्यूटीपार्लर पर करना पड़ा, ब्यूटीपार्लर पर लंबी लाइन लगी रही। गुरुवार को देर रात तक ब्यूटीपार्लर खुले, शुक्रवार को भी ब्यूटीपार्लर और हाथों पर मेहंदी लवगाने वालों की भीड़ रही।