3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Rs 387 crore for CCTV surveillance for safe city Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में सेफ सिटी के तहत सीसीटीवी सर्विलांस पर 387 करोड़ रुपये खर्च, यातायात उल्लंघन पर होंगे चालान। ( Agra News : Rs 387 crore for CCTV surveillance for safe city Agra #Agra )
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई जिसमें नगर आयुक्त रीषि राज ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है इसलिए इसकी जांच थर्ड पार्टी से कराई जाने की अनुमति दी जाए आयुक्त महोदया ने कहा कि स्वतंत्र रूप से आप किसी एजेंसी से चेक कर सकते हैं आयुक्त महोदया ने कहा कि आइटी एम एस स्मार्ट सिटी के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इससे न केवल शहर की व्यवस्था पर नियंत्रण रखा जाता है बल्कि स्मार्ट सिटी विकास में भी इसका अहम योगदान होता है, आपके यहां चालान बहुत कम हो रहे हैं जो मानकों से बहुत कम है सभी प्रकार के यातायात उल्लंघन पर चालान अवश्य लगे इसके बाद सेफ सिटी के अंतर्गत सीसीटीवी सर्विलेंस कैमरे के संबंध में बताया गया कि इसके अंतर्गत 387.45 लाख धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और पूरा कार्य पूरी तरीके से पूर्ण कर लिया गया है।
आयुक्त महोदया को बताया गया कि शहर में जगह-जगह हेल्थ एटीएम सक्रिय है आयुक्त महोदया ने कहा कि हेल्थ एटीएम का लगना जरूरी नहीं है बल्कि उनका संचालन भी महत्वपूर्ण है।
इसी तरह स्मार्ट सिटी मानकों के अनुसार सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, अर्बन प्लाजा, ओपन जिम, स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम इत्यादि के संबंध में भी आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां थीम पर आयोजित पार्कों का निर्माण हो रहा है वहां पर आप सबके द्वारा नई सोच परिलक्षित होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी इस बात का भी प्रयास करें कि नगरीय क्षेत्र में एक स्टेडियम अवश्य हो जहां पर प्रतिभाओं को निखारा जा सके इसके लिए जमीन को चिन्हित कर लिया जाए, महोदया को अवगत कराया गया कि, एक क्रिकेट साइट का निर्माण किया जा रहा है जहां युवा क्रिकेट की प्रैक्टिस कर सकेंगे इसके अलावा जनपद में ई-लाइब्रेरी, कमर्शियल प्लाजा, मल्टीलेवल पार्किंग, स्मार्ट होलोग्राम जू का निर्माण भी प्रस्तावित है और इसे निर्माण शीघ्र ही कर लिया जाएगा,