आगरालीक्स…आगरा में इस ब्रांड के दूध, दही, पनीर के सैंपल मिले फेल. मुकदमा दर्ज
आगरा में एफएसडीए की जांच में आनंदा ब्रांड के दूध, दही और पनीर के नमूने फेल मिले हैं. तीन महीने पहले अक्टूबर में टीम ने आनंदा ग्रांड के 14 नमूने लेकर लैब के लिए भेजे थे जिसमें से 13 नमूनों की रिपोर्ट मिली है और इनमें से छह के नमूने फेल मिले हैं. इसमें तीन दही के, दो दूध के और एक नमूना पनीर का फेल मिला है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर एडीएम के यहां मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
एफएसडीए के जिला अभिहीत अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार शासन के निर्देश पर बीते साल अक्टूबर में आनंदा ब्रांड के 14 नमूने लिए गए थे और इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया था. इनमें से 13 नमूनों की रिपोर्ट मिली है जिसमें छह के नमूने फेल मिले हैं. दूध में पानी की मिलावट मिली है और पनीर में वसा की मात्रा कम मिली है. एडीएम के यहां खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 51 के तहत प्रति नमूना फेल पर 5 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.