आगरालीक्स ….आगरा के सेंट पॉल पब्लिक स्कूल से नर्सरी के छात्र को लेने के लिए बुजुर्ग महिला पहुंच गई, छात्र स्कूल नहीं गया था, इस घटना के बाद परिजनों के साथ ही स्कूल का स्टाफ भी सतर्क हो गया है।
आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार निवासी चंद्र प्रकाश कोली डीवीवीएनएल में अछनेरा उप केंद्र पर तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। घर में पत्नी चंचल, चार साल का बेटा गौरांश और डेढ़ साल का बेटा रहता है। गौरांश पास ही स्थित सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में नर्सरी का छात्र है।
बुजुर्ग महिला नर्सरी के छात्र को लेने पहुंच गई स्कूल
चंद्रप्रकाश ने बताया कि बुधवार को घर में श्रादृध था, इसलिए गौरांश को स्कूल नहीं भेजा था। दोपहर 11 बजे स्कूल की टीचर का चंचल पर फोन आया, उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग महिला स्लिप लेकर गौरांश को लेने के लिए आई है। उन्होंने बताया कि गौरांश को स्कूल नहीं भेजा है। इससे स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी सकते में आ गए। गेट पर गए लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला वहां से जा चुकी थी।
परिजनों के साथ ही स्कूल संचालक हुए सतर्क
इस घटना के बाद अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे परिजनों के साथ ही स्कूल संचालक, शिक्षक और कर्मचारी भी सतर्क हो गए हैं। बच्चों से भी कहा जा रहा है कि वे अनजान के साथ न जाएं। इसकी तुरंत शिकायत करें।