आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई सेमेस्टर प्रणाली से होगी।
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ स्टडीज ने बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम में सेमेस्टर प्रणाली से पढ़ाई कराने का प्रस्ताव रखा था। इस पर गुरुवार को विवि के पालीवाल पार्क स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में बैठक हुई। इसमें बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत नए पाठ्यक्रम को अनुमोदित कर दिए गए। बैठक में प्रो. डीसी मिश्रा, प्रो. अमरनाथ, प्रो. सुधेद्रनाथ आदि मौजूद रहे।