आगरालीक्स…आगरा में कारोबारी के यहां एसजीएसटी की रेड. दो टीमें जांच में जुटी
आगरा के एक जूता कारोबारी के यहां राज्य वस्तु एवं सेवा कर यानी एसजीएसटी की टीम ने छापा मारा है. दो टीमें यहां जांच में जुटी हुई है. कारोबारी के यहां एसजीएसटी की टीम पहुंचने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया है. कारोबारी के हींग की मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर टीम पहुंची है. आशंका कर चोरी पकड़े जाने की भी हो रही है. हालांकि अभी टीमें जांच में जुटी हैं और संबंधित कागज तथा क्रय विक्रय की पूरी डिटेल्स चेक की जा रही हैं.
बता दें कि दीपावली से पहले आगरा के बड़े सराफा कारोबारियों के यहां एसजीएसटी की टीम जांच के लिए पहुंची थी. यहां भी क्रय विक्रय में अंतर पाए जाने के बाद जुर्माना लगाया गया था. पूरे प्रदेश में इस समय एसजीएसटी की टीम द्वारा लगातार सूचनाएं मिलने पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.