Agra News : SGST Survey on Bullion Firm in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एसजीएसटी टीम का कारोबारी सुशीला चौहान की फर्म एसएल पायल पर सर्वे, एक दर्जन टीम 20 घंटे से कर रहीं जांच। ( Agra News : SGST Survey on Bullion Firm in Agra)
अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे के अनुसार, शिकायत मिलने पर बुधवार दोपहर में सराफा कारोबारी सुशीला चौहान की चौबे जी का फाटक और मोती कटरा स्थित एसएल पायल पर सर्वे शुरू किया। टीम ने एसएल पायल के प्रतिष्ठानों पर दस्तावेज खंगाले, कंप्यूटर की हार्ड डिस्क के साथ ही खरीद बिक्री का रिकॉर्ड चेक किया। टीम सर्वे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
आयकर विभाग की टीम भी कर चुकी है कार्रवाई
सुशीला चौहान की फर्म पर पिछले सालों में आयकर विभाग की टीम भी कार्रवाई कर चुकी है। टीम की जांच में नोटबंदी के दौरान एक दिन में 37 करोड़ सोना बेचने का मामला सामने आया था, सोने के साथ ही करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेनदेन भी मिला था।