Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Shantidhara performed in ongoing Siddhachakra Mahamandal Vidhan and Vishwa Shanti Mahayagya in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ में की गई भगवान की शांतिधारा, पूजा अर्चना कर चढ़ाए गए विधान के 16 अर्घ
आगरा में श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जयपुर हाउस कॉलोनी, आगरा में आज श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ के दूसरे दिन विधान के अंतर्गत आज पंडित राकेश भैया ने भगवान की शांतिधारा, अभिषेक के साथ इंद्र-इंद्राणी सहित विधान के प्रमुख पात्रों द्वारा संगीतमय स्वरलहरियों के साथ पूजा अर्चना कर विधान के 16 अर्घ चांदी के नारियल रूप में सभी इन्द्रो इंद्राणियो द्वारा चढ़ाए गए.
इस इस मौके पर मन्दिर कमेटी के राकेश जैन,दीपक जैन,अजय जैन,अखिल जैन,अशोक जैन,नितिन जैन निर्मल जैन, बाबू लाल, मनोज जैन, एकता, सरिता,पूजा, वंदना, राहुल,भूषण, नरेंद्र,शची, रुचि जैन ,नीरज जैन, बॉबी,संजय काला, अमित सेठिया, राजीव प्रकाश, अजय बेनारा, अजित रावका, नानक चंद ,नृपेंद्र छाबड़ा विशाल जैन ,दीपा जैन,मीडिया प्रभारी राहुल जैन और सकल जैन समाज आदि थे। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि कल श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ सुबह अभिषेक एवं विधान एवं शाम को आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।