आगरालीक्स…बारिश में बिलों से बाहर निकल रहे सांप. आगरा किला में टॉयलेट सीट से लिपटा मिला छह फुट लंबा सांप. ऐसे किया गया रेस्क्यू
आगरा में इस समय जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में जमीनों में बिल बनाकर रहने वाले सांप आदि कीड़े मकौड़े बाहर निकल रहे हैं. आगरा किला परिसर में टॉयलेट सीट से एक सांप लिपटा हुआ मिला. सांप करीब छह फुट लंबा था. वाइल्ड लाइफ एसओएस ने इसे रेस्क्यू किया.
आगरा किले के संरक्षण सहायक कलंदन ने बताया कि सांप कार्यालय परिसर के पास स्थित एक टॉयलेट में मिला था. यह टॉयलेट पर्यटकों द्वारा किया जाने वाला नहीं है. उन्होंने इसकी सूचना एनजीओ वाइल्ड लाइफ एसओएस को दी. टीम के दो कर्मचारी यहां पहुंचे और सांप को बिना नुकसान पहुंचाए बचा लिया गया. यह एक इंडियन रैट स्नैक था.
इस संबंध में वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि लोगों को सांप जैसे जंतुओं के साथ सह अस्तित्व के महत्व को समझना चाहिए और इन घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए.