Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Smartphone became the reason between husband and wife in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पति—पत्नी के बीच का अजीब मामला…ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाया शौहर तो रूठी बीवी चली गई मायके. तीन साल तक रही. आज ऐसे हुआ दोनों में राजीनामा…
आगरा में हर रविवार को लगने वाले परिवार परामर्श केंद्र पर कई बार पति—पत्नी के बीच के ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आ जाते हैं जो कि देखने में तो छोटे होते हैं लेकिन विवाद से बहुत बड़े हो जाते हैं. आज रविवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें ख्वाहिश पूरी न कर पाने पर पत्नी गुस्सा होकर मायके चली गई और तीन साल तक वहीं रही. इसके बाद भी जब पति मनाने नहीं आया और उसकी इच्छा भी पूरी नहीं की तो पत्नी ने हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. आज दोनों काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचे.
ये है मामला
मामला आगरा के रहने वाले पति—पत्नी के बीच का है. दंपत्ति का निकाह छह साल पहले हुआ था, लेकिन तीन साल से पत्नी मायके में रह रही थी. उसने शौहर और ससुरालियों पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. रविवार को परिवार परमार्श केंद्र पर पहुंचने पर इस विवाद की असली जड़ सामने आई और इसका कारण था स्मार्ट फोन. दरअसल पत्नी का कहना था कि निकाह से पहले वे भाई के स्मार्ट फोन पर अपने मनपसंद के यूट्यूब चैनल्स और वीडियो देखा करती थी. उसका सपना था कि निकाह के बाद शौहर उसे उसका खुद का स्मार्टफोन लाकर देगा. लेकिन शादी के तीन साल बीतने के बाद भी शौहर ने पत्नी की ये इच्छा पूरी नहीं की. इस बात को लेकर दोनों के बीच धीरे—धीरे विवाद होने लगा. नाराज बीवी रूठकर मायके चली गई. तब से शौहर से अलग रह रही थी. लेकिन मायके में तीन साल बीतने के बाद भी शौहर ने न तो उसकी इचछा पूरी की और न ही उसे लेने के लिए गया. इस पर उसने उत्पीड़न का आरोप लगा दिया.
इधर शौहर का कहना था कि वह एक जूता फैक्ट्री में काम करता है. उसके पास भी स्मार्ट फोन नहीं है तो वह कैसे अपनी पत्नी को महंगा फोन दिला सकता है. सीमित आय में परिवार चलाना पड़ता है. उसने बीवी को काफी समझाने काप्रयास किया और टीवी पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम देखने के लिए कहा लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुई.
ऐसे हुआ राजीनामा
काउंसलर ने दोनों की पूरी बात सुनने पर शौहर से कहा कि वह पत्नी को एक स्मार्ट फोन दिलवा दे. काउंसलर के समझाने के बाद वह फोन दिलाने के लिए तैयार हुआ. शौहर के हामी भरने पर बीवी भी सुलह के लिए तैयार हो गई और दोनों पुलिस लाइन से विदा होकर अपने घर के लिए गए.