Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Sub Inspector suspend for taking Rs 30 thousand In spite of BJP MLA Phone #agra
आगरालीक्स…. आगरा में भाजपा के विधायक से युवकों ने कहा, रहने दो विधायक जी आपके फोन से तो पुलिस ने छोड़ा नहीं, 30 हजार रुपये दी तब छोड़ा। दरोगा निलंबित।
आगरा के खेरागढ़ से भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के पास फोन आया कि खेरागढ़ के गांव पहाड़ी के रहने वाले देवेंद्र अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था। खेरागढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया, उस पर बाइक के पेपर भी हैं इसके बाद भी उसे नहीं छोड़ा है। विधायक ने एसीपी महेश कुमार को फोन किया कि पुलिस जांच कर ले, निर्दोष हैं तो उन्हें छोड़ दे। एसीपी ने थानाध्यक्ष खेरागढ़ को फोन किया इसके बाद भी युवकों को नहीं छोड़ा गया। विधायक ने एसीपी को दोबारा फोन किया तो उन्हें छोड़ दिया।
युवकों ने बताया कि 30 हजार रुपये लेकर छोड़ा
पहाड़ी गांव के लोग विधायक भगवान सिंह कुशवाहा से मिलने पहुंचे, इसमें वे दोनों युवक भी थे जिनके लिए उन्होंने सिफारिश की थी। विधायक ने उनसे पूछा कि फोन पहुंचते ही छोड़ दिया होगा, इस पर युवकों ने बताया कि फोन से तो नहीं छोड़ा, 30 हजार रुपये लिए इसके बाद छोड़ा।
दरोगा निलंबित
इस मामले की शिकायत विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से की, उन्होंने दरोगा जय कुमार को निलंबित कर दिया है। एसीपी को जांच सौंपी है, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।