Agra News: Talented students were rewarded in “Aashayein-2023” of Agra College…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के “आशाएं-2023” में टैलेंट स्टूडेंट्स को किया पुरस्कृत. रंगारंग समापन. रंगोली प्रतियोगिता में पिंकी ने मारी बाजी…
आगरा कॉलेज में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां “आशाएं-2023” में अन्तिम दिन पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो रेखा रानी तिवारी एवं आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गंगाधर शास्त्री भवन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो रेखा रानी तिवारी ने कहा कि शिक्षा का अर्थ सर्वांगीण विकास है और इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों मैं प्रतिभाग करना अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को क्षेत्र, वर्ग, जाति व धर्म की सीमा से ऊपर उठकर राष्ट्र के विकास के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।
अतिथियों का परिचय एवं सभी का आभार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति के प्रभारी डॉ क्षमा चतुर्वेदी ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रो कल्पना चतुर्वेदी व प्रो अमित अग्रवाल ने किया। समापन समारोह का संचालन प्रो नीरा शर्मा ने किया। पुरूस्कार वितरण का संचालन डा आशीष तेजस्वी, डा सोनल सिंह एवं गौरव प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ल एवम मुख्य अतिथि प्रो रेखा रानी तिवारी ने सभी प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। इसके साथ ही आयोजन समिति व प्रानुशासक मंडल के सभी सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
अंतिम दिन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके विजेता निम्न प्रकार हैं-
प्रथम- पिंकी
द्वितीय- भारती
तृतीय- ध्रुव
सांत्वना- करिश्मा सैनी
इससे पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें अंकिता ने कुचिपुड़ी नृत्य के अतिरिक्त कलाकारों ने ब्रिज व आसाम के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रो मनोज रावत, प्रो मीना कुमारी, प्रो दीपा रावत, प्रो सुनीता गुप्ता, प्रो अमिता सरकार, प्रो शादां जाफरी, प्रो केपी तिवारी, प्रो केडी मिश्रा, प्रो रीता निगम, प्रो अंशु चौहान, प्रो संध्या यादव, प्रो अमरनाथ, प्रो स्मिता चतुर्वेदी, डा आशीष तेजस्वी, प्रो गीता माहेश्वरी, प्रो सीमा सिंह, डा उमेश शुक्ल, डॉ अल्पना ओझा, डॉ जिनेश सिंह, प्रो आंश्वना सक्सेना, डॉ डीपी सिंह, डॉ निधि शर्मा, डॉ सोनल सिंह, डा संध्या अग्रवाल, डॉ राज सक्सेना, डा आनंद शर्मा, प्रो रुचि पांडे, डा काजल शर्मा, डा नागेंद्र मिश्रा, प्रो कमलेश, डा दिग्विजय नाथ राय आदि उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले चंचल तोमर, सौम्या, आफरीन, शिवम, हसन, आकाश, अनुष्का, फरीन आदि छात्र छात्राओं को प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।