Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Temperature reached below 9 °C in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 9 °C से नीचे पहुंचा तापमान. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का होने लगा असर. कड़ाके की सर्दी की बन रहे आसार…
आगरा में तेज धूप खिल रही है लेकिन ठंडी हवाओं के कारण धूप का असर कम है. शाम के बाद सुबह तक सर्दी का अच्छा खासा अहसास हो रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का भी असर अब दिखाई देने लगा है और यही कारण है कि तापमान लगातार कम हो रहा है. गुरुवार को आगरा का तापमान इस सीजन का सबसे कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहली बार तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं और जल्द ही आगरा में कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा.