Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: The birth of Tirthankar child was celebrated in Panchkalyan Mahotsav, Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में चल रहे पंचकल्याण महोत्सव में मनाई गईं तीर्थंकर बालक के जन्म की खुशियां. पूरा पांडाल खुशियों से झूमा
आगरा बरौली अहीर स्थित आरपी जैन कृषि फार्म हाउस बगदा में मेडिटेशन गुरु उपाध्यायश्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में चल रहे श्री मजिंनेंद्र चंद्रप्रभु जिनविंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा चौबीसी मानस्तंभ महोत्सव के तीसरे दिन आज तीर्थंकर बालक के जन्म की खुशियां मनाई गईं। इस अवसर पर राजगृही नगरी में महाराजा चंद्रसेन के दरबार में जैसे ही माता सुलक्षणा के तीर्थंकर बालक को जन्म देने की खबर पहुंची, वैसे ही पूरा पांडाल खुशियों से झूम उठा।
इसके पूर्व सभी इंद्र-इंद्राणियों ने विधानाचार्य अभिषेक जैन शास्त्री एवं विधानाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में मुख्य पांडाल में सर्वप्रथम प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं जन्म कल्याणक पूजन किया गया। भूमि शुद्धि मंडप उद्घाटन की क्रियाएं संपन्न कीं और श्रीजी की स्थापना भी की गई| इस दौरान आगरा की विभिन्न शैलियों जैन समाज ने उपाध्यायश्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया|
आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीशप्रसाद जैन, अर्थमंत्री राकेश जैन ने समाधिस्थ आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया| सुबह 8:30 बजे तीर्थंकर बालक के जन्म की घोषणा हुई। ,भगवान चंद्रप्रभु के जन्मोत्सव पर पूरा पांडाल भगवान के जयकारों से गूंज उठा। कई तरह के वाद्ययंत्रों को बजाकर भगवान के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गईं और सभी इंद्र-इंद्राणियों ने नृत्य किया| इसके बाद सौधर्म इंद्र जिनेन्द्र जैन एवं अनिता जैन ने तीर्थंकर बालक को ऐरावत हाथी पर बैठकर जन्म कल्याणक शोभायात्रा निकाली।
जन्मकल्याणक शोभायात्रा यात्रा में भगवान के माता-पिता, कुबेर इंद्र, महायज्ञ नायक, यज्ञनायक, ईशान इंद्र, सानत इंद्र, महेंद्र इंद्र, ब्रह्मम इंद्र, ब्रह्ममोतर इंद्र,लांतव,कापिषठ इंद्र,शुक इंद्र,महाशुक इंद्र,शतार इंद्र,स्वरूप बग्घियों में सवार थे| इसके अलावा अष्टकुमारी,आठ लोकांतिक देव,दस अखंड सौभाग्यवती,56 कुमारियां पांच झांकियों में सवार थे। जन्मकल्याणक शोभायात्रा फार्म हाउस से शुरू होकर कृष्णा टाउन,जयपुरिया,अंसल टाउन होते हुए पुनःवापस बगदा में पहुंची।
कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल एवं सत्येंद्र जैन साहुला द्वारा किया गया| इस अवसर पर अनंत कुमार जैन सुधीर जैन,प्रदीप जैन,विशाल जैन, लोकचंद जैन,मनोज जैन,दिलीप जैन, सचिन जैन,दिलीप जैन,मीडिया प्रभारी राहुल जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, नागीना जैन,अनीता जैन,तरन जैन,रेनू जैन,सुमन जैन, नीलम जैन,समस्त आगरा की विभिन्न शैलियों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।