Agra News : Three taken in police custody in 22 & 18 year old couple murdered in car in Karauli #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के कपल की कार में गोली मारकर हत्या में सनसनी खेज खुलासा। कार में पति पत्नी के अलावा तीसरा व्यक्ति भी था। आठ महीने पहले हुई शादी, तीन हिरासत में।
आगरा के किरावली के सांथा गांव के रहने वाले 22 साल के जितेंद्र पत्नी 18 साल की दीक्षा के साथ कार से करौली दर्शन करने के लिए बुधवार को गए थे। जितेंद्र और दीक्षा की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी। करौली के मासलपुर के भोजपुर गांव के पास सड़क किनारे कार में दीक्षा और जितेंद्र के शव मिले थे। विकास के दो, दीक्षा के एक गोली लगी थी, दीक्षा का शव पीछे की सीट पर था और विकास ड्राइवर सीट के बगल में था। कार कौन चला था और ड्राइविंग सीट पर कौन बैठा था, पुलिस ने इसी एंगल से जांच शुरू की। ( Agra News : Three taken in police custody in 22 & 18 year old couple murdered in car in Karauli #Agra )
कार के नंबर से पुलिस आरोपियों तक पहुंची
पुलिस ने कार के नंबर की जांच की, कार धौलपुर, राजस्थान की थी, कार नीमखेड़ा गांव के रहने वाले नीरज के नाम पर दर्ज थी, पुलिस नीरज के घर पहुंची और पूछताछ की, उसने बताया कि कार सैंपउ के रहने वाले युवक को बेच दी थी। पुलिस सैंपउ पहुंची उसने कार को ईटकी के रहने वाले युवक को बचने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ईटकी के गांव पहुंची। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ईटकी में जितेंद्र के एक रिश्तेदार ने अपने कर्मचारी के माध्यम से कार उनके घर भेजी थी, जिससे वे करौली दर्शन करने जा सकें।
पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
इसके आधार पर पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है, पूछताछ में जितेंद्र के करीबी द्वारा हत्या कराने की बात सामने आई है। हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला बताया जा रहा है। अवैध संबंध के चलते सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो रही थी इसके लिए हत्या कराई गई।