Agra News : Two woman arrested in Fake molestation & Honey trap case in Agra #agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में युवतियों के गैंग ने कोठी में मैड नौकरानी का काम दिलवाने के लिए युवक को फंसाया, संबंध बनाने के बाद रेप के आरोप में भिजवाया जेल, मांगे 15 लाख दो युवती अरेस्ट।
आगरा के एत्माउददौला के रहने वाले अजय को सिकंदरा की रहने वाली तनु और मनीषा जानती थी। तनु अपनी बहन से मिलने के लिए दिल्ली गई और दिल्ली में उसकी मुलाकात साईना और ज्योति से हुई। तनु ने ज्योति, साईना और मनीषा के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की। छह अक्टूबर को ज्योति और साईना दिल्ली से आगरा तनु से मिलने के लिए आ गईं। ( Agra News : Two woman arrested in Fake molestation & Honey trap case in Agra)
हनी ट्रैप में फंसाकार बनाए शारीरिक संबंध
तनु पहले से अजय को जानती थी उसने साइना को अजय का नंबर दिया और कहा कि उससे कोठी में मैड का काम दिलवाने के बहाने बात करे। साइना ने उससे बात की और हनी ट्रैप में उसे फंसा लिया। उसके साथ अपनी इच्छा से शारीरिक संबंध बनाए, इसके बाद अजय से 15 लाख रुपये की,अजय ने रुपये नहीं दिए।
रेप का मुकदमा दर्ज कराया, जेल भिजवा दिया
साइना ने आठ अक्टूबर को एत्माउददौला पुलिस को सूचना दी कि वह फिरोजाबाद से आगरा आई थी उसे रामबाग चौराहे पर अजय मिला और उसे काम दिलवाने के बहाने कुबेरपुर ले गया, कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अजय को जेल भेज दिया।
कॉल रिकॉर्डिंग से खुला मामला
तनु ने अजय के परिजनों से 15 लाख रुपये की मांग की और समझौता कराने के लिए कहा, इसके बाद पांच लाख रुपये मांगे, अजय के परिजनों से आईएसबीटी पर आकर मिली। अजय के परिजनों ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग की, इससे शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, साइना के फिंगर प्रिंट लिए गए तो उसका नाम पता चला और दिल्ली की रहने वाली थी जबकि उसने फिरोजाबाद की रहने वाली बताया था। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल गया । पुलिस ने साइना और तनु को अरेस्ट कर लिया। ज्योति और मनीषा की तलाश की जा रही है।