Agra News : Three Teacher selected for PM EVidya video lecture #agra
आगरालीक्स …..आगरा के शिक्षकों के लेक्चर टीवी पर भी सुन सकते हैं, तीन शिक्षकों का पीएम ई विद्या डीटीएच चैनल में वीडियो लेक्चर के लिए चयन हुआ है।

इसमें कक्षा एक से 12 वीं तक के छात्रों के लिए वीडियो लेक्चर तैयार कराए जाएंगे, इन्हें डीटीएच पर प्रसारित किया जाएगा
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) द्वारा कक्षा एक से 12 वीं तक की पूरक पढ़ाई के लिए वीडियो लेक्चर तैयार कराए जा रहे हैं। डायट, आगरा के प्राचार्य डा. आईपीएस सोलंकी ने बताया कि रसायन विज्ञान के डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय, शमसाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सूरजभान कंपोजिट के सहायक शिक्षक विकास शर्मा और खेरागढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारौल प्रथम के सहायक शिक्षक सत्यपाल सिंह का चयन हुआ है। यह वीडियो लेक्चर बच्चों को पूरक शिक्षा प्रदान करने के लिए पीएम ई-विद्या वन क्लास वन चैनल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें चैनल की संख्या 12 से बढ़ाकर 200 तक कर दी गई है। सभी राज्य व संघ शासित प्रदेशों में कक्षा एक से 12वीं तक के लिए प्रदेश की भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान की जाएगी।