Agra News: Trader’s body found hanging on fan in Dharamshala room in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कपड़ा व्यापारी का शव फंदे पर लटका मिला. धर्मशाला के कमरे में किया सुसाइड. घर से था लापता, परिजन कर रहे थे तलाश…
आगरा के थाना छत्ता अंतर्गत दरेसी स्थित धर्मशाला में एक व्यापारी का शव फंदे पर लटका मिला है. छत्ता पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. व्यापारी फिरोजाबाद का रहने वाला था और एक दिन पहले से लापता था और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी और उनकी तलाश कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. व्यापारी ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.
पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद के कपड़ा व्यापारी राजू गुप्ता ने आगरा में दरेसी स्थित एक धर्मशाला में 180 रुपये में एक कमरा किराये पर लिया था. शनिवार को एक दिन पूरा होने के बाद धर्मशाला का कर्मचारी राजू के कमरे पर पहुंचा. दरवाजा खटखटाने पर वह नहीं खुला इस पर कर्मचारी ने सोचा कि शायद वह सो रहे होंगे. दो घंटे बाद भी जब दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो धर्मशाला के कर्मचारी ने खिड़की से झांककर देखा तो राजू गुप्ता का शव पंखे पर फंदे पर लटका हुआ था. यह देखते ही उसके होश उड़ गए. धर्मशाला के सदस्यों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा.
शिनाख्त होने पर पुलिस ने इसकी सूचना राजू गुप्ता के परिजनों को दी तो वे यहां पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि राजू गुप्ता की कपड़े की दुकान है. वह शुक्रवार रात से लापता थे और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी भी थाना एका पुलिस में दर्ज कराई थी. परिजनों के अनुसार राजू गुप्ता शुक्रवार शाम को अपने साथी व्यापारियों के साथ शिकोहाबाद होते हुए फिरोजाबाद आए और यहां जैन धर्मशाला पर गाड़ी से उतर गए. यहां उन्होंने अपने साथियों से कहा कि उन्हें आगरा किसी काम से जाना है. इसके बाद उनका मोबाइल भी स्विच आफ हो गया. देर रात तक राजू गुप्ता जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने इसकी गुमशुदगी थाना एका पुलिस में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस को मृतक राजू गुप्ता के पास से या फिर कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजन भी सुसाइड के कारणों को स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.