Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Traffic jam situation in Agra from morning till evening…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज जाम ही जाम, दिन में पुलिस परीक्षा का जाम तो शाम होते ही बारातों ने बिगाड़ी ट्रैफिक व्यवस्था
आगरा में रविवार का दिन और शहर में जाम ही जाम. कुछ ऐसा ही हाल रहा आज आगरा का. सुबह से शुरू हुआ जाम लगने का सिलसिला देर शाम के बाद भी जारी रहा. सुबह के समय जहां पुलिस परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों और उनके साथ आए उनके परिचितों के कारण शहर में जाम की स्थिति रही तो शाम होने के बाद बारातों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. शहर के मुख्य मार्ग हों या फिर हाइवे या एमजी रोड, जाम लगा रहा. जहां जाम नहीं था वहां वाहन धीमी गति से चल रहे थे.
90 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी आज परीक्षा
आगरा में शनिवार के बाद आज रविवार को भी 90 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा हुई. दोनों पालियों में 90 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. इसके कारण कई जगह जाम लगा रहा. सुबह 9 बजे रिपोटिंग करनी थी तो इससे पहले ही कई मार्ग जाम रहे. दोपहर को परीक्षा छूटने और बाद में दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने तक जाम लगा रहा. शाम पांच बजे दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त हुई तो फिर से जाम की स्थिति बन गई.
शाम को बैंड बाजा बारात
इधर शाम होने के बाद शहर में बैंड बाजा बारात की धूम रही. आगरा में आज रिकॉर्ड शादियां हैं. तगड़ा सहालग होने के चलते शाम होते ही बारातों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. शहर के घने इलाकों बालूगंज, बेलनगंज, बिजलीघर जैसी जगहों पर स्थिति ज्यादा खराब रही. वहीं बोदला, जगदीशपुरा, शाहगंज जैसे एरियाज में भी बारात और शादी विवाहों के कारण जाम की स्थिति दिखाई दी.