Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Tree fell on Railway OHE line in Raja ki Mandi railway station Agra, Many trains got late…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ओएचई लाइन पर गिरा पेड़. राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना. कई ट्रेनें हुई लेट…
आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर आज सुबह मदिया कटरा आरओबी पर एक पेड़ टूटकर ओएचई लाइन पर गिर गया. इसके कारण यहां से गुजरने वाला रेल यातायात काफी देर तक बाधित रहा. रेलवे कर्मियों ने ओएचई लाइन को बंद कर पेड़ को हटाया जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया.
गुरुवार सुबह हुई घटना
राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के पास मदिया कटरा आरओबी है. ब्रिज के पास कई पेड़ खड़े हैं जिसमें से एक गुरुवार सुबह ओएचई लाइन पर गिर गया. इसकी सूचना पर जब रेलवे अधिकारियों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे. ओएचई निरीक्षण यान को बुलाया गया जिसके बाद ओएचई लाइन को बंद कर पेड़ को हटाने का काम शुरू किया गया. इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहा और कई ट्रेनें यहां खड़ी रहीं. करीब एक घंटा तक पेड़ को हटाने का काम चला पेड़ हटाकर ट्रैक को फिर से सुचारू किया गया.