Agra News: Truck-tanker accident on Inner Ring Road, one dead…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में टैंकर और ट्रक का एक्सीडेंट. एक की मौत
आगरा में गुरुवार दोपहर इनर रिंग रेाड पर एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई. हादसा थाना ताजगंज के इनर रिंग रोड पर हुआ है. तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. एक चालक की मौत हो गई है जबकि दूसरे के चालक की हालत गंभीर है.
यहां का है मामला
हादसा थाना ताजगंज के इनर रिंग रेाड का है. गुरुवार दोपहर को एक दूध का टैंकर पंक्चर होने के चलते सड़क किनारे खड़ा हुआ था. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर टैंकर में जा घुसा. तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंच गए. हादसे में एक चालक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य चालक घायल है. चालकों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को साइड कर यातायात सुचारू कराया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.