Agra News : Two new cases of Dengue & 5 cases of Malaria in Agra #agra
आगरालीक्स …दिल्ली सहित कई राज्यों में डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं, आगरा में भी डेंगू और मलेरिया के मरीज आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट। ( Agra News : Two new cases of Dengue & 5 cases of Malaria in Agra )
बारिश होते ही आगरा में डेंगू और मलेरिया के केस आने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में डेंगू के दो और मलेरिया के पांच नए मामले आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता का मीडिया से कहना है कि अर्जुन नगर के रहने वाले युवक और शमसाबाद के रहने वाले युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है दोनों घर पर हैं और ठीक हैं। जबकि मलेरिया के पांच नए केस आ चुके हैं।
31 जुलाई तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान
जिले में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आमजन को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। अभियान के दौरान 11 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू हो जाएगा। इसके अंतर्गत 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर आपके स्वास्थ्य का हाल पूछेगी और संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी देगी। इस दौरान हाथ धोने के बारे में भी जागरु किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ( आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ) घर-घर जाकर दस्तक देंगी। वह घर-घर जाकर पूछेंगी आपको बुखार, खांसी, किसी प्रकार की एलर्जी, कुष्ठ रोग, टीबी इत्यादि तो नहीं है। इसके साथ ही वह उन बच्चों का भी चिन्हांकन करेंगी जिनका वजन तय मानकों से कम है। ऐसे लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इससे इन मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया जा सकेगा।