Agra News : Vending Zone in Paliwal Park Cancel, New Places for vendor identified #agra
आगरालीक्स …आगरा में पालीवाल पार्क में नहीं बनेगा वेंडिंग जोन, एक करोड़ की लागत से बननी थी 66 दुकानें। अब इन स्थलों पर बनेंगे वेंडिंग जोन।

आगरा में वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं, पहला वेंडिंग स्ट्रीट पालीवाल पार्क में बनाने का निर्णय लिया गया। यहां एक करोड़ की लागत से जोंस लाइब्रेरी के सामने 66 दुकानें बननी थी। मगर, पर्यावरण प्रेमियों ने पालीवाल पार्क में वेंडिंग जोन बनाने का विरोध किया। कहा कि वेंडिंग जोन बनने से पालीवाल पार्क की खूबसूरती बिगड़ जाएगी, गंदगी फैलेगी और पालीवाल पार्क को भी नुकसान होगा। इसके बाद नगर आयुक्त ने पालीवाल पार्क में वेंडिंग जोन न बाने का निर्णय लिया है।
इन स्थलों पर पहले चरण में वेंडिंग जोन
अब शहर के इन स्थलों पर पहले चरण में वेंडिंग जोन बनेंगे। ज्वाला टॉकीज जयपुर हाउस, आर्यन पब्लिक स्कूल, आवास विकास कॉलोनी, कोठी मीना बाजार मैदान के पास, नूरी गेट, राजा की मंडी, आंबेडकर विवि खंदारी परिसर से जेल रोड पर वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। इसके बाद 20 और स्थल वेंडिंग जोन के लिए चयनित किए जाएंगे।