Agra News : Rs 190 Crore for Greater Agra Land of Four Villages #agra
आगरालीक्स …आगरा में ग्रेटर आगरा का काम शुरू हो गया है, 190 करोड़ रुपये से 350 किसानों की 124.41 हेक्टेयर जमीन एडीए खरीद रहा है। जानें ग्रेटर आगरा के बारे में.

आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले इनर रिंग के पास ही ग्रेटर आगरा विकसित किया जाना है। इनर रिंग रोड से एक लिंक रोड बनाया जाएगा, इससे ग्रेटर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस और यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा।
सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मिलेगी कीमत
एसएलओ और सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह का कहना है कि पहले चरण में तहसील सदर के एत्मदपुर मदर गांव के 350 किसानों को जमीन दी जाएगी। इसके लिए शासन से 150 करोड़ रुपये मिले हैं, 40 करोड़ रुपये एडीए ने एसएलओ को दिए हैं। किसानों को सर्किल रेट से चार गुणा ज्यादा कीमत दी जाएगी।
इन गांवों की खरीदी जाएगी जमीन
रहनकलां 197.50 हेक्टेयर
रायपुर 244.93 हेक्टेयर
एत्मादपुर मदरा 124.41 हेक्टेयर
बुढ़ाना 45.22 हेक्टेयर